नयी दिल्ली: कांग्रेस सांसद शशि थरुर ने विवाद पैदा करने वाले एक बयान में आज कहा कि संसद पर हमला मामले में अभियुक्त अफजल गुरु की फांसी ‘‘गलत थी और उससे गलत तरीके से निपटा गया.’’ थरुर ने इस मुद्दे पर एक टिप्पणी के जवाब में ट्वीटर पर कहा, ‘‘ मैं समझता हूं कि फांसी गलत थी और उससे गलत तरीके से निपटा गया. परिवार के सदस्यों को सूचना दी जानी चाहिए थी, आखिरी मुलाकात का मौका दिया जाना चाहिए था और शव लौटाया जाना चाहिए था.’’ गुरु को तिहाड जेल में नौ फरवरी 2013 को फांसी दी गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें