Home National आबकारी निरीक्षक को तस्करों ने मारी गोली

आबकारी निरीक्षक को तस्करों ने मारी गोली

0
आबकारी निरीक्षक को तस्करों ने मारी गोली

गाजियाबाद : शराब तस्करों को पकडने पहुंचे आबकारी निरीक्षक को तस्करों ने गोली मार दी और फरार हो गए. घायल अधिकारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने पर पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन करने के साथ तस्करों की तलाश की.

हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस के अनुसार, आबकारी निरीक्षक वरुण कुमार को सूचना मिली कि तस्कर एक कार में शराब लेकर दिल्ली से मेरठ जा रहे हैं. सूचना मिलने पर वरुण कुमार टीम के साथ मेरठ रोड पहुंचे और तस्करों की तलाश में लग गए.

इसी दौरान उन्होंने एक कार को रुकने का इशारा किया लेकिन उन्होंने वाहन रोकने के बजाय वहां से भागने का प्रयास किया. उन्होंने बताया कि पीछा करने पर कार सवारों ने आबकारी दल पर गोली चलायी. उनकी गोली लगने से वरुण कुमार घायल हो गए और बदमाश वहां से फरार हो गए. पुलिस जांच कर रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version