संयुक्त राष्ट्र/नयी दिल्ली : शिक्षा हासिल कर रही लड़कियों पर हुए हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में झारखंड में चार छात्रओं से कथित गैंग रेप, पाकिस्तान की कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पर गोलीबारी, नाइजीरिया में बोको हराम द्वारा लड़कियों को अगवा करने की घटनाओं को शामिल किया गया है. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार रिपोर्ट में पाया गया है कि कम से कम 70 विभिन्न देशों में स्कूलों पर पिछले पांच साल (2009 से 2014) में हमले हुए. कई हमलों में विशेष रूप से लड़कियों को और शिक्षा में लैंगिक समानता की हिमायत करनेवालों को निशाना बनाया गया. शिक्षा हासिल करनेवाली लड़कियों पर हुए हमलों की कई हालिया घटनाओं का रिपोर्ट में जिक्र किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें