नागेंद्र शर्मा सीएम केजरीवाल के मीडिया सलाहकार होंगे

नयी दिल्ली : पूर्व पत्रकार और आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रमुख नागेंद्र शर्मा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रेस सलाहकार होंगे. केजरीवाल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे. शर्मा को केजरीवाल का करीबी माना जाता है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद आप के लिए प्रभावी मीडिया रणनीति बनाने का श्रेय शर्मा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 1:31 AM
an image

नयी दिल्ली : पूर्व पत्रकार और आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रमुख नागेंद्र शर्मा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रेस सलाहकार होंगे. केजरीवाल आज दिल्ली के मुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे. शर्मा को केजरीवाल का करीबी माना जाता है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद आप के लिए प्रभावी मीडिया रणनीति बनाने का श्रेय शर्मा को ही जाता है.

उन्होंने पीटीआई, बीबीसी और हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ काम किया है और केजरीवाल की 49 दिन की सरकार के दौरान भी वह मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार थे. 42 वर्षीय शर्मा ने गहमा गहमी भरे दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रवक्ताओं की टीम की अगुवाई की थी. पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित शर्मा ने 2001 से 2007 तक बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के साथ काम किया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version