नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव में जीतने के बाद आम आदमी पार्टी को बधाई देने वाले पोस्टरों और होर्डिंग को लेकर नाखुशी जताते हुए कहा है कि उनकी पार्टी इस तरह की राजनीति के खिलाफ है. केजरीवाल ने फेसबुक पर लिखा है, ‘‘कुछ लोगों ने पूरे शहर में जीत की बधाई देने वाले पोस्टर और होर्डिंग लगाए हैं. यह सही नहीं है. हम इस तरह की राजनीति के खिलाफ है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर स्वयंसेवी जीत का जश्न मनाना चाहते हैं तो उन्हें लोगों की सेवा करनी चाहिए.’’ केजरीवाल ने लोगों से कहा कि अगर वे ऐसा पोस्टर और होर्डिंग के बारे पता चले तो इसकी प्रशासन को जानकारी दें.
संबंधित खबर
और खबरें