जेठमलानी और लीना का ”KISS”, सोशल मीडिया में हुआ वायरल, जानें किसने क्या कहा ?
नयी दिल्ली : देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी सोमवार को एक अवार्ड समारोह में अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से मिले. इस दौरान पहले उन्होंने लीना को बाहों में भरा और फिर उन्हें चूम लिया. लीना दिवंगत गायक-अभिनेता किशोर कुमार की पत्नी हैं. इससे पहले राम ने बॉलीवुड के माचोमैन धर्मेद्र को भी उनके जन्मदिन पर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:50 AM
नयी दिल्ली : देश के मशहूर वकील राम जेठमलानी सोमवार को एक अवार्ड समारोह में अभिनेत्री लीना चंद्रावरकर से मिले. इस दौरान पहले उन्होंने लीना को बाहों में भरा और फिर उन्हें चूम लिया. लीना दिवंगत गायक-अभिनेता किशोर कुमार की पत्नी हैं. इससे पहले राम ने बॉलीवुड के माचोमैन धर्मेद्र को भी उनके जन्मदिन पर चूमा था.
यह तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल है.आपको बता दें कि इससे पहले जेठमलानी ने ऐक्टर धर्मेद्र को चूमकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस मामले से हालांकि कोई कॉन्ट्रोवर्सी तो नहीं हुई लेकिन इंटरनेट पर यह वायरल जरूर हो गई, जहां पर कई लोग राम जेठमलानी की तुलना बॉलिवुड ऐक्टर इमरान हाशमी से कर रहे हैं.सोशल साईट में उनकी तुलना इमरान हाशमी से की जा रही है.
Ram Jethmalani caught kissing Leela Chandravakar. He has also kissed Dharmendra.