नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो पर आज एक बार फिर ‘मन की बात’ करेंगे. इस कार्यक्रम का प्रसारण रात आठ बजे किया जायेगा जो छात्रों की परीक्षा पर आधारित होगा. बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों से नरेंद्र मोदी अपने दिल की बात साझा करेंगे. नरेंद्र मोदी ने विद्यार्थियों और उनके माता-पिता व शिक्षकों से परीक्षा संबंधी अपने अनुभव व सुझाव भी मांगे थे.देश के सभी राज्य में कुछ दिनों बाद ही 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होंगी. माता-पिता इस परीक्षा में छात्रों का प्रोत्साहन करते हैं. इसी क्रम में नरेंद्र मोदी ने भी छात्रों का साथ देने का फैसला किया.
संबंधित खबर
और खबरें