नयी दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रेडियो के जरिये एक बार फिर मन की बात कही. मोदी इस बार बोर्ड और प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा, मैं आज मैं जिस विषय पर बात करना चाहता हूं इस विषय पर मां बाप चाहते हैं कि मैं वो बातें करूं जो वो चाहते हैं और इसी तरह शिक्षक और छात्र भी चाहते हैं. लेकिन मैं यहां उपदेश देने नहीं आया हूं
प्रधानमंत्री ने मन की बात में अपने छात्र जीवन को याद करते हुए कहा, मैं एक औसत छात्र था. मेरी लिखावट भी साफ नहीं थी. मैं कभी अव्वल नहीं आया. मैं आपको यह बताने नहीं आया हूं कि कैसे ज्यादा नंबर आयेंगे. कैसे सफलता मिलेगी. मैं यहां हल्की फुल्की बातें करने आया हूं प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी पूरी शक्ति प्रतिस्पर्धा में खप जाती है. स्वंय के विकास के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी प्रेरणा नहीं देती. अगर प्रतिस्पर्धा करनी है तो खुद सेकीजिए, कोशिश कीजिए की बीते हुए कल से आज अच्छा हो.
मोदी ने कहा, इच्छाएं स्थिर होनी चाहिए.परीक्षा क्षमता प्रदर्शन के लिए नहीं, खुद की क्षमता पहचाने के लिए है जब आप यह मंत्र पकड़ लेंगे, आपके भीतर का विश्वास बढ़ता चला जाएगा. मोदी नेएथलिट सर्गेई बूबकाका उदाहण देते हुए कहा, हम लोग बड़े गर्व के साथ एथलिट सर्गेई बूबका का स्मरण करते हैं, जिन्होंने 35 बार खुद का ही रिकॉर्ड तोडा था. इससे पता चलता है प्रतिस्पर्दा हमेंशा अपनेआप से होती है.लोगों को लगता है कि परीक्षा अच्छी नहीं गयी तो पूरी दुनिया डूब जाएगी, दुनिया ऐसी नहीं है और इसीलिए कभी इतना तनाव मत पालिए.
प्रधानमंत्री ने कहा, इच्छा + स्थिरता = संकल्प,संकल्प + पुरुषार्थ = सिद्धि होती है. मोदी ने यहां उन विद्यार्थियों की चर्चा की जो परीक्षा के बोझ में दब जाते हैं. अगर हमारे जीवन में पहली बार परीक्षा दे रहे हो थोड़ा चिड़चिड़ापन आ जाता है. प्रधानमंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि अगर आपकी कोई बहन है, तो उसे देखिये मां को घर के काम में मदद भी करती है और परीक्षा में अच्छे नंबर भी लाती है. कारण बाहरी नहीं होता भीतरी होता है. आत्मविश्वास बेहद जरूरी है. अंधविश्वास में हम बाहरी कारण ढुढ़ते हैं. जो जिंदगी की परीक्षा से लड़ता है उसके लिए क्लास की परीक्षा कोई मायने नहीं रखता. आपने भी बहुत सारा काम किया होगा जो आपके नजर में अच्छा होगा. कभी- कभी हम बहुत दूर का सोचते हैं.
परीक्षा के समय वर्तमान में जीना अच्छा होता है. क्या कोई बल्लेबाज यह सोचता है कि पिछली बार कितने में आउट हुआ. सीरिज जीतूंगा इन सब बातों पर विचार नहीं करता वह सिर्फ एक बॉल जो उसे खेलना है उसकी सोचता है. सफल जीवन का एक ही मंत्र है वर्तमान में जीना सीखिये. परीक्षा को चुनौती के रूप में नहीं अवसर के रूप में लीजिए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी