नयी दिल्ली : तेलंगाना में रिलायंस इंडस्टरीज के पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 क्षेत्र से गैस ले जाने वाली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में आज आग लग गयी. कंपनी ने कहा, ‘‘ इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.’’ पाइपलाइन का संचालन करने वाली कंपनी आरजीटीआईएल ने बताया कि दूरस्थ तेलंगाना में जहीराबाद के निकट पाइपलाइन के एक हिस्से में आग लगने की घटना सामने आई. यह आग मेन लाइन वाल्व से गैस लीक हो जाने के कारण लगी.
संबंधित खबर
और खबरें