नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी की पीएसी से प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाले जाने पर भाजपा, कांग्रेस तथा जदयू ने एक स्वर में आप पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है और इस कदम से जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.वरिष्ठ भाजपा नेता विजय गोयल ने यहां कहा, ‘‘यादव और भूषण को पीएसी से निकालने से विवाद और बढेगा। जनता से किये गये वादों का क्या होगा जिन्होंने खुद को भाजपा और कांग्रेस से अलग बताने वाली ऐसी नई पार्टी पर आंखें मूंदकर भरोसा कर लिया.’’ गोयल ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें