कोहिमा/दीमापुर : नागालैंड के दीमापुर में बलात्कार के आरोपी व्यक्ति की भीड़ द्वारा पिछले गुरुवार को की गई हत्या के बाद दीमापुर में आज हालात सामान्य हो रहा है.शहर से कर्फ्यू हटा दिया गया है और तीन दिन बाद फिर से बाजार खुले. दीमापुर के अतिरिक्त एसपी काखेटू ने बताया कि घटना के संबंध में गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या आज 43 हो गई है. वहीं सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा के आदेश जारी रहेंगे. उन्होंने कहा कि और गिरफ्तारियां की जा रही हैं और इस घटना में शामिल सभी को पुलिस पकड़ने में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें