तृणमूल कांग्रेस नेता का निधन, जेपीसी की बैठक टली

नयी दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम पर संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट को मंजूर किये जाने के संबंध में आज होने वाली उसकी बैठक लोकसभा के सदस्य अंबिका बनर्जी के निधन के कारण स्थगित कर दी गयी.... जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

नयी दिल्ली : टूजी स्पेक्ट्रम पर संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट को मंजूर किये जाने के संबंध में आज होने वाली उसकी बैठक लोकसभा के सदस्य अंबिका बनर्जी के निधन के कारण स्थगित कर दी गयी.

जेपीसी के अध्यक्ष पी सी चाको ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य अंबिका बनर्जी के निधन की दुखद घटना के मद्देनजर आज होने वाली जेपीसी की बैठक स्थगित कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि आज होने वाली कुछ अन्य संसदीय एवं परामर्श समितियों की बैठकें भी टाल दी गयी हैं.

यह पूछे जाने पर कि समिति की अगली बैठक कब होगी, उन्होंने कहा कि हम सभी सदस्यों से चर्चा कर रहे हैं. कुछ सदस्यों ने कुछ तिथियों के बारे में अपनी अनुपलब्धता बतायी है. हम इन पर विचार करने के बाद अगली बैठक की तिथि निर्धारित करेंगे.

उन्होंने कहा कि संभव है कि आज शाम तक बैठक की अगली तारीख तय कर ली जाये. इस सवाल पर कि क्या समिति में अपने पक्ष में संख्याबल नहीं होने के कारण बैठक टाली गयी है, चाको ने कहा कि अभूतपूर्व परिस्थितियों में यह बैठक स्थगित की गयी है. एक लोकसभा सदस्य का निधन हुआ और उनके सम्मान में बैठक टाली गयी है.

टूजी स्पेक्ट्रम पर संयुक्त संसदीय समिति की मसौदा रिपोर्ट लीक करने और इसमें पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर टिप्पणी के खिलाफ भाजपा समेत कई अन्य दलों के भारी विरोध के बीच आज की बैठक बुलायी गयी थी.

संयुक्त संसदीय समिति की बैठक स्थगित करने की घोषणा किए जाने बाद चाको ने कांग्रे कोर ग्रुप की बैठक में हिस्सा लिया जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं. यह बैठक संसद में कोयला आवंटन घोटाले को लेकर बने गतिरोध के मद्देनजर बुलायी गयी थी. विपक्षी भाजपा कोल ब्लाक आवंटन मामले में प्रधानमंत्री और विधि मंत्री अश्विनी कुमार के इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.कोर ग्रुप की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में गतिरोध के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे गए सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. उनसे सवाल किया गया था कि विपक्ष के लिए उनका क्या संदेश है.उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य अंबिका बनर्जी के निधन के कारण लोकसभा की कार्यवाही आज दिवंगत सदस्य के सम्मान में दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version