कोयला घोटाला : सोनिया ने कहा- मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर पूरा भरोसा

नयी दिल्ली : कोल ब्लॉक घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बढती परेशानी के बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने बडे नेताओं की बैठक बुलाई. यह बैठक कांग्रेस मुख्‍यालय में सुबह 9:30 बजे से हुयी. इसमें कांग्रेस कार्यकारिणी के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद नेताओं ने कांग्रेस मुख्‍यालय से मनमोहन सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 9:32 AM
an image

नयी दिल्ली : कोल ब्लॉक घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बढती परेशानी के बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने बडे नेताओं की बैठक बुलाई. यह बैठक कांग्रेस मुख्‍यालय में सुबह 9:30 बजे से हुयी. इसमें कांग्रेस कार्यकारिणी के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक के बाद नेताओं ने कांग्रेस मुख्‍यालय से मनमोहन सिंह के घर की ओर मार्च किया. इस बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने भाग नहीं लिया.

बैठक‍ के बाद सोनिया गांधी ने कहा कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की ईमानदारी पर कोई प्रश्‍न नहीं उठा सकता. उनका सम्मान केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में हैं. वह हमारे पूर्व पीएम है. हम उनके साथ हमेशा खडे रहे हैं और रहेंगे. उनके लिए हर मोर्चे पर लडेंगे. उनकी ईमानदारी पर पूरा भरोसा है. हम हर परिस्थिति का सामना करेंगे.

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कोयला घोटाले में पूर्व पीएम का नाम आना सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण है. आज भी कांग्रेस मनमोहन सिं‍ह के साथ खड़ी है.कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा हम कानून का सम्मान करते हैं. हमारा यह मार्च पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के समर्थन में है. कांग्रेस को कानून पर पूरा भरोसा है. वह निर्दोंष साबित होंगे. पूर्व पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा माईली ने कहा कि मनमोहन सिंह ने अपनी ईमानदारी से अपनी पहचान बनाई है. कांग्रेस कानूनी कार्रवाई में उनकर साथ देगी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सीबीआई ने दोबारा कहा है कि उनके खिलाफ आरोप आपराधिक मामला लगाने का कोई आधार नहीं है. हम मार्च के द्वारा कांग्रेस का समर्थन मनमोहन सिंह के दे रहे हैं.

कोयला घोटाला मामले में अदालत की ओर से आरोपी के तौर पर समन किये गए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए सोनिया गांधी सहित शीर्ष कांग्रेस नेतृत्व के आज सडक पर उतरने के साथ पार्टी अध्यक्ष ने इसे ‘चौंका देने’ वाला बताया. सोनिया गांधी ने आज सुबह कांग्रेस मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक की अध्यक्षता की और तकरीबन आधे किलोमीटर दूर सिंह के आवास की तरफ मार्च की अगुवाई की.

इस दौरान सिंह की कैबिनेट में सहयोगी रहे पी चिदंबरम, आनंद शर्मा, अंबिका सोनी, वीरप्पा मोइली और के रहमान खान मौजूद थे. कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर भी निशाना साधते हुए ऐसे वक्त ‘जानबूझकर खामोशी’ बरतने का आरोप लगाया जब सीबीआई ने अदालत से कहा है कि सिंह के पास 2005 में जब कोयला का भी प्रभार था उस दौरान ओडिशा में आदित्य बिडला ग्रुप की हिंडाल्को कंपनी को तालाबीरा कोयला ब्लॉक-2 के आवंटन में कोई अपराध नहीं हुआ. गांधी ने कहा कि उनके पास जो भी कानूनी तरीके हैं उसके तहत वे कानूनी लडाई लडेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version