वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को विशेष सीबीआई अदालत द्वारा समन भेजे जाने के मामले में पूछे गये सवालों का जवाब दे रहे थे. अदालत ने सिंह को संप्रग सरकार में कोयला मंत्री बतौर उनके कार्यकाल में कोयला ब्लॉकों के आवंटन से जुडे मामले में आरोपी के तौर पर पेश होने के लिए समन भेजा है.
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘वह (मनमोहन सिंह) प्रभावित थे और कांग्रेस पार्टी और पार्टी आलाकमान ने उन्हें नीलामी का रास्ता नहीं अपनाने दिया. इसलिए अब वह अनावश्यक रुप से कांग्रेस के पापों का खामियाजा भुगत रहे हैं. यह कांग्रेस का पाप है क्योंकि कांग्रेस इस बारे में सिफारिशों के पत्र भेज रही थी कि किसे कोयला खदानों का आवंटन किया जाना है.’’
संबंधित खबर
और खबरें