हजारे ने भूमि विधेयक के खिलाफ दिल्ली तक अपना मार्च स्थगित किया

मुंबई : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेडने वाले अन्ना हजारे ने आज विवादित भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरु हो रही अपनी ‘पदयात्रा’ के कार्यक्रम में तब्दीली की घोषणा की. हजारे ने कहा कि किसानों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद उन्होंने पदयात्रा स्थगित कर दी. किसानों ने उन्हें बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2015 7:44 AM
an image

मुंबई : भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेडने वाले अन्ना हजारे ने आज विवादित भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ इस महीने के आखिर में शुरु हो रही अपनी ‘पदयात्रा’ के कार्यक्रम में तब्दीली की घोषणा की. हजारे ने कहा कि किसानों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद उन्होंने पदयात्रा स्थगित कर दी. किसानों ने उन्हें बताया था कि पदयात्रा उनकी खेती के काम के समय ही हो रही है.

रालेगण सिद्धि से उनके सहायक दत्ता अवरी ने बताया, ‘‘अन्ना ने बताया कि किसानों और किसान संगठनों से कई प्रतिनिधियों ने उनसे कहा कि खेतों में काम के दौरान ही पदयात्रा हो रही है, इसके अलावा उन्होंने अप्रैल के महीने में तपती गर्मी का भी हवाला दिया. इसे स्थगित करने के अन्य कारणों में हालिया बेमौसम बारिश और ओला-वृष्टि भी शामिल हैं.’’

अवरी ने कहा, ‘‘पदयात्रा एक या डेढ महीने बाद आयोजित होगी। नई तिथि की घोषणा बाद में होगी.’’ इससे पहले हजारे ने इसी महीने में घोषणा की थी कि भूमि विधेयक के खिलाफ वह 25 मार्च को सेवाग्राम गांव से ‘पद-यात्रा’ शुरु करेंगे जो वर्धा में सेवाग्राम के गांधी आश्रम से शुरु होकर नई दिल्ली में रामलीला मैदान में खत्म होने वाली थी.

उन्होंने बताया कि हजारे ने मंगलवार को रालेगण सिद्धि में स्वयंसेवकों के साथ बैठक को संबोधित करने के दौरान राष्ट्र निर्माण में युवाओं को आगे आने को कहा और यह भी कहा कि भारत जिन समस्याओं को झेल रहा है उसे राजनीति और राजनैतिक दल हल नहीं कर सकते, लेकिन युवा ऐसा कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version