आप में आज आर- पार की लड़ाई, क्या आज अलग हो जायेंगे रास्ते

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी आज दो फाड़ हो सकती है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आज गुड़गांव में स्वराज सम्मेलन नाम से कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक पर आप के नेताओं की नजरें टिकी है. आप नेता संजय सिंह समेत कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पहले ही चेतावनी दी है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 10:15 AM
an image

नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी आज दो फाड़ हो सकती है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आज गुड़गांव में स्वराज सम्मेलन नाम से कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक पर आप के नेताओं की नजरें टिकी है. आप नेता संजय सिंह समेत कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पहले ही चेतावनी दी है कि यह पार्टी की अधिकारिक बैठक नहीं है. इस बैठक में शामिल होने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी पर बैठक में शामिल हों . पार्टी इस बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कड़े फैसले ले सकती है.

दूसरी तरफ प्रशांत और योगेंद्र यादव इस बैठक को बेहद अहम बता रहे है. योगेंद्र यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर जगह बदलने की जानकारी देते हुए लिखा कि कार्यकर्ताओं की जोरदार प्रतिक्रिया को देखते हुए उन्हें स्थान बदलना पड़ रहा है. इस बैठक में सभी कार्यकताओं को खुला निमंत्रण दिया गया है.

आम आदमी पार्टी के दो गुटों में बंटने की संभावना इसलिए भी अधिक है क्योंकि योगेंद्र और प्रशांत को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पीएसी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version