नयी दिल्लीः आम आदमी पार्टी आज दो फाड़ हो सकती है. योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने आज गुड़गांव में स्वराज सम्मेलन नाम से कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी है. इस बैठक पर आप के नेताओं की नजरें टिकी है. आप नेता संजय सिंह समेत कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं को पहले ही चेतावनी दी है कि यह पार्टी की अधिकारिक बैठक नहीं है. इस बैठक में शामिल होने वाले लोग अपनी जिम्मेदारी पर बैठक में शामिल हों . पार्टी इस बैठक में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं के खिलाफ कड़े फैसले ले सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें