गुवाहाटी : कांग्रेस की विधायक रूमी नाथ को देश भर में फैले कार चोरों के गिरोह के साथ कथित संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त एस. लाल बरुआ ने बताया, ‘‘हमने उन्हें सुबह करीब सात बजे विधायक छात्रावास से गिरफ्तार किया. दिन में उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजे जाने की मांग की जाएगी.’’ उन्होंने बताया कि रूमी को कार चोरों के गिरोह से कथित तौर पर संबंध रखने के आरोप में आईपीसी की धारा 120 बी : आपराधिक षड्यंत्र :, 420 : जालसाजी :, 212 : अपराधियों को प्रश्रय देने : के तहत गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें