नयी दिल्ली : छुट्टियों से लौटने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल शनिवार को विभिन्न राज्यों के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे और संप्रग सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा किए गए बदलावों पर उनके विचारों को सुनेंगे. वहीं दूसरी ओर आज एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचीं.
Congress President Sonia Gandhi arrives at Congress Vice President Rahul Gandhi's residence in Delhi.
— ANI (@ANI) April 17, 2015
खबर है कि राहुल कांग्रेस की रविवार को होने वाली ‘किसान खेत मजदूर ’ रैली से एक दिन पहले किसानों से मुलाकात करेंगे. इस रैली में राजग सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और मध्य प्रदेश के विभिन्न किसान संगठनों के सदस्यों से मिलेंगे.
किसानों के प्रतिनिधिमंडल में भट्टा परसौल गांव के किसान भी शामिल होंगे जहां से राहुल गांधी ने वर्ष 2011 में किसानों की जमीन का जबरन अधिग्रहण किए जाने के खिलाफ ‘पद्यात्र’ की शुरुआत की थी। यहां से शुरु हुए प्रदर्शन के परिणामस्वरुप ‘‘भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास और पुनर्बसाहट अधिनियम 2013 में उचित मुआवजे का अधिकार और पादर्शिता का अधिकार’’ कानून पारित हुआ था.
पार्टी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ किसानों की रैली को संबोधित करेंगे. यह रैली एक प्रकार से राहुल गांधी की वापसी की घोषणा और पार्टी द्वारा अपनी शक्ति के प्रदर्शन के रुप में देखी जा रही है. कांग्रेस भूमि अधिग्रहण संबंधी मूल अधिनियम में किए गए बदलावों का कडा विरोध कर रही है. कांग्रेस को ‘चलो दिल्ली चलो’ के अपने नारे के साथ देश के विभिन्न भागों से बडी संख्या में लोगों के रैली में पहुंचने की उम्मीद है. कांग्रेस एफएम रेडियो चैनलों पर इसका प्रचार कर रही है.
उल्लेखनीय है कि 17 डिब्बों वाली ‘किसान एक्सप्रेस’ किसानों को लेकर जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होगी और बीच में यह छह स्टेशनों पर रुकते हुए रैली वाले दिन दिल्ली पहुंचेगी. रैली के आयोजन के लिए बनायी गयी समिति के संयोजक एवं कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज पार्टी सचिवों के साथ बैठक की. पार्टी के राज्य के नेताओं से रैली में भारी भीड जुटाने को कहा गया है. कांग्रेस उपाध्यक्ष 19 अप्रैल की रैली के बाद अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी भी जाएंगे. पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस कार्यसमिति और कांग्रेस समिति की बैठकों के आयोजन संबंधी लंबित मुद्दों पर फैसलों को लेकर जल्द ही स्पष्ट स्थिति सामने आएगी. इन बैठकों में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाने हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी