नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आज असंतुष्ट नेताओं प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को कथित पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए कारण बताओ नोटिस भेजकर पार्टी से उनके निष्कासन की दिशा में अंतिम कदम उठाया, वहीं यादव ने इस कदम पर सवाल खडा करते हुए कहा कि यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है. आप के प्रवक्ता दीपक बाजपेई ने कहा कि यादव, भूषण, आनंद कुमार और अजीत झा को अलग अलग नोटिस भेजकर उनके खिलाफ आरोपों की फेहरिस्त सप्रमाण भेजी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें