श्रीनगर से अनिल एस साक्षी
शरीफ सरकार ने भी मसरत के पक्ष में कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीरी जनता के आत्मनिर्णय के हक के संघर्ष को राजनीतिक, राजनयिक और नैतिक समर्थन देता रहा है. पाक सरकार भारतीय सुरक्षा बलों की शांतिपूर्ण और निहत्थे कश्मीरियों पर बल प्रयोग की निंदा करती है.
पुलिस ने यासीन मलिक और अग्निवेश को भी लिया हिरासत में
जेकेएलएफ अध्यक्ष यासीन मलिक और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को शनिवार को उस वक्त हिरासत में ले लिया गया, जब वे मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में नरबल की ओर मार्च कर रहे थे. पुलिस ने मैसुमा में इन दोनों को एहतियातन हिरासत में लिया. विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए अलग बस्तियां बसाने के प्रस्ताव के खिलाफ 30 घंटे की भूख हड़ताल में शामिल होने के लिए अग्निवेश सुबह में मलिक के साथ हो लिये. मलिक ने कहा, ‘हम इन बस्तियों की किसी भी कीमत पर इजाजत नहीं देंगे. हम साथ जियेंगे, साथ मरेंगे. पंडित समुदाय को अपनी वापसी के लिए सरकार से बात करने की बजाय कश्मीर के लोगों से बात करना चाहिए.’