ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान ने की आत्‍महत्‍या

रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सलवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने आज अपनी टुकडी के शिविर में अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनील कुमार 139वीं बटालियन का कांस्टेबल था.... नारायणपुर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 3:41 AM
an image

रायपुर : छत्तीसगढ के नक्सलवाद प्रभावित नारायणपुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने आज अपनी टुकडी के शिविर में अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुनील कुमार 139वीं बटालियन का कांस्टेबल था.

नारायणपुर पुलिस थाना के तहत एदका गांव में स्थित शिविर में आज शाम खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ. अधिकारी ने बताया कि घटना के वक्त वह सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात था. उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर उसके साथी मौके पर पहुंचे.

उसके शरीर से बहुत खून बह रहा था और उसे तुरंत नारायणपुर के स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतीत होता है लेकिन पूरी जांच के बाद ही घटना का विस्तार से पता चल पाएगा. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version