जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये एयर कनेक्टिविटी बढाने के पुरजोर प्रयास किये जा रहे है. राज्य सरकार ने एटीएफ पर लगने वाले वैट पर बडी रियायत दी है ताकि हवाई यात्राएं सस्ती हों और राजस्थान एयर ट्रैफिक का हब बन सके.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 5:02 AM
जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिये एयर कनेक्टिविटी बढाने के पुरजोर प्रयास किये जा रहे है. राज्य सरकार ने एटीएफ पर लगने वाले वैट पर बडी रियायत दी है ताकि हवाई यात्राएं सस्ती हों और राजस्थान एयर ट्रैफिक का हब बन सके.
सरकार ने इस वर्ष पर्यटन विभाग के बजट में भी 100 फीसदी की वृद्घि की है. उन्होंने कहा कि राजस्थान और पर्यटन एक दूसरे के पर्याय है. राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढावा देने के लिये शीघ्र ही नयी ट्यूरिज्म यूनिट पॉलिसी ला रही है.
राजस्थान पर्यटन विभाग, भारत सरकार के मंत्रालय और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की ओर से आयोजि ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार के उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए राजे ने कहा कि पर्यटन का अर्थव्यवस्था में विषेश स्थान है.