मुंबई : नासिक के नजदीक वदिवारहे गांव में 58 किग्रा सोने की लूट हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लूट डी-गोल्ड कंपनी की गाडी से हुई है जो शिरपुर गोल्ड रिफाइनरी की ओर जा रही थी. सोने की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.... अपराधियों ने वदिवारहे के पास हथियार दिखाकर […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2015 1:36 PM
मुंबई : नासिक के नजदीक वदिवारहे गांव में 58 किग्रा सोने की लूट हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लूट डी-गोल्ड कंपनी की गाडी से हुई है जो शिरपुर गोल्ड रिफाइनरी की ओर जा रही थी. सोने की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
अपराधियों ने वदिवारहे के पास हथियार दिखाकर गाड़ी रुकवाई और घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.