नयी दिल्ली : नेपाल में आये विनाशकारी भूकंप ने न सिर्फ वहां, बल्कि पडोसी भारत व तिब्बत में भी तबाही मचायी है. इस हादसे में मृतकों की संख्या अबतक 4300 के पार जा चुकी है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर कुछ तत्व भूकंप को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, जिस पर सरकार सख्त है. कुछ के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है. भारत सरकार ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें. सरकार ने मीडिया से भी अपील की है कि वह अटलकलें न लगाये, बल्कि सही, प्रमाणिक व तथ्यात्मक खबरें भी भूकंप के संबंध में दिखाये, चलाये. लोगों के मन में यह भ्रम बना हुआ है कि क्या फिर से भूकंप आयेगा और आयेगा तो क्या होगा?
संबंधित खबर
और खबरें