Home National लोकसभा में आज पेश होगा भूमि अधिग्रहण विधेयक

लोकसभा में आज पेश होगा भूमि अधिग्रहण विधेयक

0
लोकसभा में आज पेश होगा भूमि अधिग्रहण विधेयक

नयी दिल्ली: सरकार भूमि अधिग्रहण विधेयक को पारित कराने के मकसद से आज उसे लोकसभा में पेश करेगी, हालांकि राज्यसभा में उसके पास बहुमत नहीं है.इस विधेयक को बीते मार्च महीने में लोकसभा में पारित किया गया था, लेकिन राज्यसभा में सरकार की ओर से इसे पेश नहीं किया जा सका था जिसके बाद अध्यादेश फिर से जारी किया गया था.

भूमि अधिग्रहण को लेकर फिर से जारी किए गए अध्यादेश की प्रति बीते 20 अप्रैल को लोकसभा में और 23 अप्रैल को राज्यसभा में पेश की गयी थी.इस विधेयक को पारित कराने की योजना के तहत सरकार ने आज लोकसभा के वर्तमान सत्र को तीन दिनों के लिए बढा दिया. सरकार में सूत्रों ने कहा कि दोनों सदन में इस विधेयक को पारित कराने का प्रयास किया जाएगा.

सूत्रों ने कहा कि बुधवार को हुई कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में भूमि अधिग्रहण में उचित मुआवजे का अधिकार एवं पारदर्शिता, पुनर्वास एवं पुनस्र्थापन :संशोधन: विधेयक-2015 को लोकसभा में पेश करने का फैसला किया गया.
बीते 10 मार्च को इस विधेयक को लोकसभा में पारित किया गया था. विपक्ष के पुरजोर विरोध के बाद सरकार इस विधेयक को राज्यसभा में पेश नहीं कर सकी.पिछले साल 31 दिसंबर को लागू भूमि अधिग्रहण अध्यादेश पांच अप्रैल को निष्प्रभावी हो गया था जिसके बाद सरकार फिर से अध्यादेश लेकर आई.
कांग्रेस तथा दूसरे विपक्षी दल इस विधेयक को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. वे इसे ‘किसान विरोधी’ बता रहे हैं. ऐसी भी चर्चा है कि सरकार इस विधेयक को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने का सुझाव दे सकती है ताकि इस पर सहमति बनाई जा सके.
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version