नयी दिल्ली/शियान : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल में एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में लोगों के मारे जाने पर संवेदना जतायी. इस हमले में चार भारतीय और एक अमेरिकी नागरिक मारा गया है. तीन दिवसीय चीन यात्रा पर आज सुबह शियान पहुंचे मोदी ने ट्विट किया, ‘‘ राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल हमले में लोगों के मारे जाने पर संवेदना जतायी. आतंकवाद से लडाई में हम साथ हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल में हुए हमले में भारतीय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख जाहिर किया है.’’
संबंधित खबर
और खबरें