देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मसूरी के आईएएस प्रशिक्षण अकादमी में एक महिला के प्रशिक्षु का स्वांग रचा कर वहां अवैध तरीके से छह महीने से भी अधिक समय तक रहने के मामले में राज्य पुलिस की सीबीआई जांच के अनुरोध को ठुकरा दिया. मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने आज यहां बताया कि मामले में सीबीआई जांच की याचिका को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह चाहते हैं कि राज्य पुलिस ही मामले में आगे की जांच करे और पहले अपने तार्किक निष्कर्ष पर पहुंचे. इसके बाद ही यह देखा जाएगा कि मामले में किसी शीर्ष जांच एजेंसी से जांच कराने की आवश्यकता है या नहीं.
संबंधित खबर
और खबरें