प्रधानमंत्री मोदी का विदेशी दौरा राष्ट्रीय कर्तव्य है न कि कोई रहस्य : वेंकैया नायडू

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशी दौरे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आलोचना करने पर प्रहार करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि मोदी का कार्यक्रम सबके सामने है और इसमें कोई गोपनीयता नहीं है. मोदी के ‘अकसर’ विदेशी दौरे को लेकर कांग्रेस की आलोचनाओं का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 5:57 AM
an image

हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेशी दौरे को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आलोचना करने पर प्रहार करते हुए संसदीय मामलों के मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि मोदी का कार्यक्रम सबके सामने है और इसमें कोई गोपनीयता नहीं है. मोदी के ‘अकसर’ विदेशी दौरे को लेकर कांग्रेस की आलोचनाओं का जवाब देते हुए नायडू ने कहा कि उनका उद्देश्य भारत के लिए निवेश जुटाना है और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कर्तव्य के तहत दौरे कर रहे हैं.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘प्रधानमंत्री भारत के लिए निवेश जुटाने की खातिर विदेशों के दौरे पर जा रहे हैं. यह निवेश आकर्षित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दौरा है. आप प्रधानमंत्री के विदेश दौरे की कैसे आलोचना कर रहे हैं.’ किसानों के मुद्दे को संसद के अंदर और बाहर उठाने वाले राहुल ने हाल में मोदी से कहा था कि विदेशी दौरों पर जाने के बजाय वह मंडियों का दौरा करें.

इस वर्ष सक्रिय राजनीति से छुट्टी लेकर एक अज्ञात जगह पर जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष पर हमला करते करते हुए नायडू ने कहा, ‘वह (मोदी) इसे राष्ट्रीय कर्तव्य के रूप में कर रहे हैं. प्रधानमंत्री कहां जाते हैं और क्या करते हैं वह सबको पता है. लेकिन कुछ लोगों के बारे में पता नहीं चलता.’

विपक्ष पर मोदी के विदेशी दौरे के गैर मुद्दे को मुद्दा बनाने का आरोप लगाते हुए नायडू ने कहा, ‘ये कांग्रेस पार्टी पर उल्टा पडेगा. यह मेरी कांग्रेस पार्टी को सलाह है.’ राजग सरकार के 26 मई को एक वर्ष पूरा करने पर नायडू ने कहा, ‘हमारे पास श्रेय लेने के लिए कई चीजें हैं.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version