अरुणा शानबाग की मृत्यु पर देश भर से प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और मीडिया में भी अरुणा का मामला छाया रहा है. इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व सेवा निवृत्त न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने अरुणा शानबाग को लेकर अपनी यादें साझा की हैं. काटजू ने ट्विटर पर भी अरुणा को श्रद्धांजलि दी है और अपने ब्लॉग में अरुणा शानबाग की इच्छामृत्यु से जुड़े मामले का न्यायालय में संपादन करने का किस्सा बताया है. गौरतलब है कि पूर्व में अरुणा शानबाग की हालत को लेकर कोर्ट में इच्छामृत्यु का मामला दायर किया गया था, जिसका फैसला करने वाले न्यायाधीशों में जस्टिस काटजू प्रमुख थे.
संबंधित खबर
और खबरें