सिसोदिया ने जंग को चुनाव लड़ने की चुनौती दी, केजरीवाल से छीन सकती है ACB

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोई न कोई नया विवाद का विषय तैयार हो जाता है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल के बीच एक नया विवाद आरंभ हो गया है.... अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी खबर के हवाले से खबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:08 PM
feature

नयी दिल्‍ली : दिल्‍ली सरकार और उपराज्‍यपाल के बीच का झगड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना कोई न कोई नया विवाद का विषय तैयार हो जाता है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल के बीच एक नया विवाद आरंभ हो गया है.

अंग्रेजी अखबार द हिंदू में छपी खबर के हवाले से खबर है कि दिल्‍ली में एंटी करप्शन ब्यूरो का कंट्रोल अब मुख्‍यमंत्री से छीनने की तैयारी की जा रही है. इसकी कंट्रोलिंग मुख्‍यमंत्री से छीनकर उपराज्‍यपाल को देने की बात हो रही है. द हिंदू में खबर थी कि दिल्‍ली में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो वर्तमान में मुख्‍यमंत्री के पास में है. मुख्‍यमंत्री हीइसेसंचालित करते हैं. लेकिन अब इसे एलजी के कंट्रोल में देने की तैयारी हो रही है. एसीबी दिल्‍ली पुलिस की भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्रांच है जो दिल्‍ली पुलिस की ही एक साखा है लेकिन इसे मुख्‍यमंत्री ही कंट्रोल करते हैं. अखबार की खबर के अनुसार एलजी नजीब जंग आदेश जारी कर इसे अपने कंट्रोल में ले सकते हैं.

इस खबर के बाद ‘आप’ सरकार और एलजी नजीब जंग के बीच विवाद और बढ़ गया है. एक न्‍यूज चैनल में बाद करते हुए दिल्‍ली के उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जंग पर बड़ा हमला करते हुए उन्‍हें चुनाव लड़ने की चुनौती तक दे डाली. सिसोदिया ने कहा, केंद्र सरकार दादागीरी पर उतारु हो गयी है. दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति शासन था तो एलजी ने भ्रष्‍टाचार क्‍यों नहीं रोका. अब जब ‘आप’ सरकार भ्रष्‍टाचार पर लगाम लगा चुकी है तो सभी सरकार के पीछे पड़े हुए हैं. अगर एलजी साहब को भ्रष्‍टाचार रोकने का इतना ही शौक है तो क्‍यों नहीं चुनाव लड़ते हैं. चुनाव जीतें और मुख्‍यमंत्री बन भ्रष्‍टाचार राकें.

इधर सिसोदिया ने एक बार फिर मीडिया पर बड़ा हमला बोला. सिसोदिया ने मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि मीडिया झूठ फैलाकर अरविंद केजरीवाल सरकार की छवि खराब में लग गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version