बिहार चुनाव में साथ रहेंगे जदयू-राजद, जनता परिवार का विलय सफलतापूर्वक होगा : शरद यादव
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज एक बार फिर जनता दल परिवार के विलय पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो कयास लगाये जा रहे है, वे बेकार हैं, जनता परिवार का विलय होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल साथ मिलकर लड़ेंगे.... […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 1:28 PM
जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव ने आज एक बार फिर जनता दल परिवार के विलय पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि जो कयास लगाये जा रहे है, वे बेकार हैं, जनता परिवार का विलय होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल साथ मिलकर लड़ेंगे.
RJD & JDU will together contest election; no obstacles. Janata Parivar merger will be successful: Sharad Yadav pic.twitter.com/8PQjIsKl9t