उन्होंने अपने पहले ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘हेलो. गंभीर समसामयिक विषयों पर अपने विचारों को साझा करने के लिए ट्विटर पर आया.’
पहले ही कुछ लोगों ने पी चिदंबरम नाम से ट्विटर एकाउंट खोल रखा है. कुछ ने पूर्व मंत्री के पुत्र कार्ति से आग्रह किया है कि वे इस बात की पुष्टि करें कि यह उनके पिता का वास्तविक ट्विटर अकाउंट है.
कीर्ति 2009 से ही इस माइक्रो ब्लागिंग साइट पर हैं. कार्ति ने इसकी पुष्टि की और कुछ सवालों के अपने पिता के एकाउंट पर जवाब भी दिए और कहा, ‘ देर आए, दुरुस्त आए.’ अभी तक चिदंबरम ने तीन ट्वीट किये हैं और सात को फॉलो कर रहे हैं. उनके 2906 फॉलोअर हैं.
बहरहाल, तमिलनाडु में द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि के अलावा उनके पुत्र एम के स्टालिन और पीएमके नेता एस रामदास के ट्विटर एकाउंट हैं. हालांकि अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता का ट्विटर एकाउंट नहीं है.