राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बोफोर्स घोटाले को बताया “मीडिया ट्रायल”

भारत के बहुचर्चित स्कैंडल में से एक बोफोर्स घोटाले को मीडिया ट्रायल बताकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर इस स्कैंडल को जिंदा कर दिया है.एक स्वीडिश अखबार को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि बोफोर्स तोप सौदे को स्कैंडल करार देना सही नहीं होगा क्योंकि देश के किसी कोर्ट ने अभी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 10:38 AM
an image

भारत के बहुचर्चित स्कैंडल में से एक बोफोर्स घोटाले को मीडिया ट्रायल बताकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने एक बार फिर इस स्कैंडल को जिंदा कर दिया है.एक स्वीडिश अखबार को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि बोफोर्स तोप सौदे को स्कैंडल करार देना सही नहीं होगा क्योंकि देश के किसी कोर्ट ने अभी तक इस सौदे को स्कैंडल नहीं बताया है.

इस सौदे के बाद काफी वर्षोंतक मैंदेश का रक्षा मंत्री रहा, सेना ने हमेशा इस तो सौदे की प्रशंसा की, हां मीडिया ने जरूर इसे स्कैंडल की तरह पेश किया, इसलिए यह कहा जा सकता है कि यह मीडिया ट्रॉयल था. लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या बोफोर्स घोटाला मीडिया स्कैंडल था, तो उन्होंने कहा मैं ऐसा नहीं कह रहा हूं, यह आप कह रहे हैं. हां इसे मीडिया में प्रचार जरूर मिला .

इस घोेटाले की वजह से तात्कालीन रक्षा मंत्री वीपी सिंह सिंह ने राजीव गांधी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और राहुल गांधी की सरकार भी चुनाव हार गयी थी. मिस्टर क्लीन माने जाने वाले राजीव गांधी के नाम पर इस घोटाले ने बट्टा लगा दिया था. इस घोटाले के मुख्य आरोपी क्वात्रोरोची को लेकर भी राजीव गांधी पर कई आरोप लगे. वह इटली का नागरिक था और यह बताया जाता है कि उसकी गांधी परिवार से निकटता थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version