नयी दिल्ली : देश के कई हिस्से भीषण लू की चपेट में है और इसके कारण पिछले कुछ दिनों में मरने वालों की संख्या 1412 के पार पहुंच गई है. सबसे ज्यादा लोगों की मृत्यु आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में हुई है.नवीनतम आंकडों के अनुसार आंध्रप्रदेश में लू से मरने वालों की संख्या 1020 हो चुकी है, जबकि तेलंगाना में भी 340 लोग लू की चपेट में आकर मारे जा चुके हैं. दोनों राज्यों को मिलाकर मरने वालों की संख्या 1360 है.तेलंगाना में कल से अब तक 74 और आंध्र प्रदेश में 168 लोगों की मौत हो चुकी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणी इलाके में लू से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर है.
संबंधित खबर
और खबरें