500 पंडाओं ने दी इस्‍लाम धर्म कबूलने की धमकी

मध्‍यप्रदेश के ओंकारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग के महाकालेश्‍वर पंडा संघ के 500 पंडाओं ने मंदिर प्रबंधन पर रोकटोक का आरोप लगाते हुए इसलाम धर्म कबूल करने की धमकी दी है. पंडा संघ ने मंदिर प्रशासन पर उन्‍हें अंदर घुसने से मना करने और पूजा-अर्चना से विमुख करने का आरोप लगाया है. पंडा संघ के निलेश ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2015 9:09 PM
an image

मध्‍यप्रदेश के ओंकारेश्‍वर ज्‍योतिर्लिंग के महाकालेश्‍वर पंडा संघ के 500 पंडाओं ने मंदिर प्रबंधन पर रोकटोक का आरोप लगाते हुए इसलाम धर्म कबूल करने की धमकी दी है. पंडा संघ ने मंदिर प्रशासन पर उन्‍हें अंदर घुसने से मना करने और पूजा-अर्चना से विमुख करने का आरोप लगाया है. पंडा संघ के निलेश ने कहा कि हम सब प्रकार का शांति पूर्ण आंदोलन कर देख लेंगे. सरकार से इतना ही कहना है कि शांतिपूर्ण आंदोलन के बाद भी अगर हमारी मांगे नहीं मानी गयी तो हम सबों को इस्‍लाम धर्म कबूलने के लिए विवश होना पड़ेगा.

उन्‍होंने कहा कि मंदिर ट्रस्‍ट और प्रशासन लगातार ब्राह्मणों को प्रताडि़त करता आ रहा है. छोटे या फिर बड़े पर्व के समय पिछले कई दिनों से हमलोगों को महाराज ओंकारेश्‍वर जी पर जल, बेलपत्र आदि नहीं चढ़ाने दिया जाता है. इसके साथ ही ब्राह्मणों के मंदिर में प्रवेश पर भी रोक लगा दी जाती है.

निलेश ने कहा कि मंदिर के बाहर अभिषेक पूजा के लिए एक स्‍थान निर्धारित किया गया है. वहां पर पूजा-अर्चना कराने में मंदिर की व्‍यवस्‍था को कोई छति नहीं होती है. अभिषेक पूजा वाले स्‍थान से भी हमें हटा दिया गया है.

दूसरी ओर ओंकारेश्‍वर मंदिर ट्रस्‍ट के ट्रस्‍टी का कहना है कि हर त्‍योहारों से पहले मंदिर ट्रस्‍ट और प्रशासन की बैठक होती है. त्‍योहारों के अवसर पर हजारो श्रद्धालु मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. बैठक में निर्णय लिया गया कि जब त्‍योहारों का समय हो तो श्रद्धालुओं की अधिक संख्‍या को देखते हुए मंदिर में फूल, बेलपत्र आदि चढ़ाने पर रोक लगा दी जाए और पंडितो का प्रवेश भी बंद कर दिये जाए. इससे श्रद्धालुओं को जल्‍दी-जल्‍दी दर्शन हो जाता है और उन्‍हें कोई असुविधा भी नहीं होती है.

ट्रस्‍टी ने कहा कि यह निर्णय बैठक में लिया गया है, जिससे दर्शनार्थियों की अधिक संख्‍या होने पर भी सभी आराम से दर्शन कर लेते हैं और माहौल भी ठीक बना रहता है. यह निर्णय सभी त्‍योहारों के लिए लिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version