नयी दिल्ली: अतीत में सदन की कार्यवाही में पक्षपात करने संबंधी कांग्रेस के आरोप का सामना कर चुकीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि अधिक से अधिक विधायी कार्य किए जाने पर उनके जोर देने को शायद विपक्ष ने गलत समझा है.... लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर अगले महीने अपना एक साल का […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 2:28 PM
नयी दिल्ली: अतीत में सदन की कार्यवाही में पक्षपात करने संबंधी कांग्रेस के आरोप का सामना कर चुकीं लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने आज कहा कि अधिक से अधिक विधायी कार्य किए जाने पर उनके जोर देने को शायद विपक्ष ने गलत समझा है.
लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर अगले महीने अपना एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही सुमित्रा ने कहा, ‘‘संसद कानून बनाने के लिए है. सरकार की रुचि इस बात को लेकर है कि कामकाज हो और सदन चले…विपक्ष शायद यह सोचता है कि मैं सरकार की मदद कर रही हूं, लेकिन ऐसा नहीं है.’’ कांग्रेस ने पिछले दिनों लोकसभा में अध्यक्ष के आसन की ओर से कथित तौर पर पक्षपात को लेकर चिंता जताई थी। यह आरोप उस वक्त लगाया गया जब सुमित्रा महाजन ने केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को अमेठी में फूड पार्क के रद्द होने पर 12 मई को सदन में बयान देने की इजाजत दी थी.