गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, नक्सली विकास में बाधा

चिंतागुफा (छत्तीसगढ़) : नक्सलियों को विकास के लिए बाधा बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि शिकायत जाहिर करने के लिए हिंसा कोई रास्ता नहीं है और केंद्र शांति सुनिश्चित करने के लिए कोई भी सख्त रुख अख्तियार करने के लिए तैयार है. बस्तर के घने जंगल में स्थित सीआरपीएफ के इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:09 PM
an image

चिंतागुफा (छत्तीसगढ़) : नक्सलियों को विकास के लिए बाधा बताते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि शिकायत जाहिर करने के लिए हिंसा कोई रास्ता नहीं है और केंद्र शांति सुनिश्चित करने के लिए कोई भी सख्त रुख अख्तियार करने के लिए तैयार है. बस्तर के घने जंगल में स्थित सीआरपीएफ के इस शिविर का दौरा करने वाले प्रथम केंद्रीय गृह मंत्री सिंह ने सुरक्षा बलों को अपनी कोशिश में केंद्र सरकार की ओर से पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया.

उन्होंने यहां अद्धैसैनिक बल के जवानों को संबोधित करते हुए कहा, आप देश के लिए लड़ रहे हैं और आप जीतेंगे. हम पूरी मजबूती से आपके साथ हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के इस अगम्य हिस्से को भाकपा (माओवादी) का अड्डा माना जाता है और सुरक्षा बलों ने विद्रोहियों की हिंसा के चलते पिछले पांच साल में कम से कम 200 कर्मियों को खोया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version