जामनगर (गुजरात) : जिले के कलवाड ताल्लुका में गो-रक्षा के लक्ष्य को लेकर आयोजित लोक संगीत कार्यक्रम में साढे चार करोड रुपये बतौर दान मिले. समारोह के आयोजकों में से एक, रमेश पटेल ने बताया, ह्यह्यगो-रक्षा और सामाजिक सरोकार के काम जैसे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अस्पताल बनाना आदि के लक्ष्य को लेकर आयोजित लोकसंगीत कार्यक्रम ‘दायरो’ में हमने करीब साढे चार करोड रुपये जमा किये हैं.’
संबंधित खबर
और खबरें