गुवाहाटी/कोहिमा : नगा उग्रवादी गुट एनएससीएन(खापलांग) ने मणिपुर में घात लगाकर किये गए हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें सेना के 18 जवान मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए. इस गुट के साथ केंद्र ने मार्च में संघर्षविराम रद्द कर दिया था. उग्रवादी गुट ने मीडिया को भेजी गयी चार जून की तारीख वाली एक विज्ञप्ति में दावा किया है कि कांगलेई यावूल कन्ना लुप और कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी ने मिलकर इस हमले को अंजाम दिया.
संबंधित खबर
और खबरें