अरब सागर के उपर बना दबाव का क्षेत्र बढा पश्चिमी तट की ओर, भारी बारिश की संभावना
नयी दिल्ली : अरब सागर में बना ‘दबाव’ तट की ओर बढ रहा है तथा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में इसके ‘‘गहरे दबाव क्षेत्र’’ में तब्दील होने की संभावना जतायी है जिससे देश के पश्चिमी तटीय राज्यों महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 12:54 AM
नयी दिल्ली : अरब सागर में बना ‘दबाव’ तट की ओर बढ रहा है तथा भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे में इसके ‘‘गहरे दबाव क्षेत्र’’ में तब्दील होने की संभावना जतायी है जिससे देश के पश्चिमी तटीय राज्यों महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग ने एक बयान में बताया, ‘‘ पूर्वी मध्य अरब सागर के उपर बना दबाव का क्षेत्र उत्तर उत्तर पश्चिम की ओर बढ गया है और मुंबई से 580 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम , वरावल से 560 किलोमीटर दूर दक्षिण दक्षिण पश्चिम और मसीराह आयलैंड : ओमान : से 150 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में केंद्रित है.’’
विभाग ने बताया, ‘‘ यह उत्तर उत्तर पश्चिम की ओर बढेगा तथा इसके बाद सघन होकर अगले 24 घंटे में गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा.’’ मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटना से मॉनसून की प्रगति प्रभावित होती है. आईएमडी ने इसे अभी भी ‘‘चक्रवाती तूफान’’ नहीं बताया है लेकिन निजी मौसम भविष्यवाणी एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि ‘‘दबाव’’ पहले ही ‘‘गहरे दबाव’’ में परिवर्तित हो चुका है और तेजी से मजबूत होता जा रहा है जिसमें ‘‘चक्रवाती तूफान’’ के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.
आईएमडी के उपनिदेशक कृष्णानंद होसालीकर ने कहा, ‘‘हम दबाव की प्रगति पर नजर रख रहे हैं. यह कहना कठिन है कि इससे मॉनसून की प्रगति प्रभावित होगी या नहीं. कभी.कभी ऐसे पैटर्न से मॉनसूनी हवाओं को ज्यादा नमी मिलती है और प्रगति में मदद मिलती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कई बार इससे मॉनसून की प्रगति प्रभावित होती रही है. पिछले वर्ष चक्रवाती तूफान नानुक ने अरब सागर में मॉनसून की प्रगति को प्रभावित किया था. मॉनसून 10 जून को मुंबई में आने वाला था लेकिन अंतत: यह 15 जून को पहुंचा था.’’