नयी दिल्ली : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अपने फोन की कथित टैपिंग को लेकर तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अवैध फोन टैपिंग मामले की जांच की मांग की. नायडू ने यहां मोदी से मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, तेलंगाना सरकार पक्षपाती है. कोई अवैध टैपिंग कैसे कर सकता है, यह अनुचित है, यह अनैतिक है. उन्हें उच्च स्तरीय समिति से जांच करानी होगी और इस मामले में उचित कार्रवाई होनी चाहिए.
संबंधित खबर
और खबरें