आप पार्टी के नेता दिल्ली में कर रहे हैं सफाई कार्य
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी सफाई अभियान चला रही है जिसके तहत पार्टी के नेता और विधायक सुबह से ही सड़कों पर सफाई करते देखे गये. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई करते दिखे वहीं पार्टी नेता आशुतोष भी इस अभियान में जुटे दिखे. आशुतोष ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 9:23 AM
नयी दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी सफाई अभियान चला रही है जिसके तहत पार्टी के नेता और विधायक सुबह से ही सड़कों पर सफाई करते देखे गये. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अपने विधानसभा क्षेत्र में सफाई करते दिखे वहीं पार्टी नेता आशुतोष भी इस अभियान में जुटे दिखे. आशुतोष ने कहा कि एमसीडी में इतना भ्रष्टाचार क्यों है यह जांच कर विषय है. एमसीडी कर्मचारियों को स्थाई समाधान की जरूरत है.
आपको बता दें कि एमसीडी कर्मचारी पिछले कई दिनों से हड़ताल पर थे. उनके इस हड़ताल ने राजनीतिक रूप लेन शुरू कर दिया था. कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उनके घरनास्थल पर पहुंचे और केंद्र और दिल्ली सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अपनी शक्ति दिखानी होगी. वे कुछ देर कर्मचारियों के साथ धरना स्थल पर भी बैठे.
One needs to wonder why MCD is considered so corrupt, permanent solution needs to be found for its workers: Ashutosh pic.twitter.com/02yivljoDY
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कल उपराज्यपाल पर निशाना साधा था. हाईकोर्ट ने भी कल इस मामले की सुनवाई करते हुए 15 जून तक कर्मचारियों को बकाया राशि भुगतान करने को कहा था. शुक्रवार को ही उपराज्यपाल ने तीनों मेयरों से बात की थी और कर्मचारियों को समझाने को कहा था. दिल्ली सरकार ने कल इन कर्मचारियों के बकाया का भुगतान करने के लिए 473 करोड़ की राशि जारी की थी जिसके बाद हड़ताड़ समाप्त हो गया था.