गोदावरी नदी में गिरी वैन, मृतकों की संख्या हुई 22
हैदराबाद : विशाखापट्टनम के राजमुंदरी में आज सुबह हुए दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुआ. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार सभी मृतक अच्युतपुरम इलाके से हैं.... मृतकों में आठ महिलाओं और सात […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2015 10:10 AM
हैदराबाद : विशाखापट्टनम के राजमुंदरी में आज सुबह हुए दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है.प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुआ. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है. टीवी रिपोर्ट के अनुसार सभी मृतक अच्युतपुरम इलाके से हैं.
Van plunged into River Godavari. Dead bodies sent to a hospital in Rajamundhry. pic.twitter.com/dqzAYftBz9
मृतकों में आठ महिलाओं और सात बच्चों शामिल हैं जिनके शव को अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा वैन के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ. ड्राइवर नींद में था जिस वजह से उसने अपना नियंत्रण वैन ये खो दिया. मृतकों में एक एक बच्चा भी शामिल है.