रामदेव ने किया सुषमा का बचाव लेकिन कहा, ललित शामिल हैं संदिग्ध कामों में

चंडीगढ: योग गुरु रामदेव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पूर्व आइपीएल अध्यक्ष ललित मोदी की मदद को मंगलवार को सही ठहराने का प्रयास किया लेकिन यह भी स्वीकार किया कि निस्संदेह ललित कुछ संदिग्ध कामों में शामिल थे. ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए यात्र संबंधी दस्तावेज दिलवाने में मदद करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2015 12:10 AM
an image

चंडीगढ: योग गुरु रामदेव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पूर्व आइपीएल अध्यक्ष ललित मोदी की मदद को मंगलवार को सही ठहराने का प्रयास किया लेकिन यह भी स्वीकार किया कि निस्संदेह ललित कुछ संदिग्ध कामों में शामिल थे. ललित मोदी को ब्रिटेन से बाहर जाने के लिए यात्र संबंधी दस्तावेज दिलवाने में मदद करने के कारण सुषमा के विवादों में घिरने के बीच स्वामी रामदेव ने कहा कि उन्होंने मानवीय आधार पर निर्णय किया था.

रामदेव ने कहा, सुषमा ने यह काम मानवीय के आधार पर किया क्योंकि ललित की पत्नी कैंसर से पीड़ित थीं. ललित के धन शोधन, प्रवर्तन निदेशालय एवं आयकर जांच का सामना किये जाने के बारे में पूछने पर बाबा रामदेव ने कहा कि यह मेरा विषय नहीं है, कृपया मुङो इस विवाद में नहीं शामिल करें. बहरहाल उन्होंने कहा कि निस्संदेह ललित कुछ संदिग्ध कामों में शामिल हैं और उनके खिलाफ जांच एजेंसियों द्वारा जांच चल रही है.

योग गुरु ने काले धन पर अपना रुख दोहराते हुए कहा कि इसे देश में वापस लाया जाना चाहिए. विदेशी बैंकों में रखे काले धन को वापस लाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार को अभी काफी कुछ किया जाना बाकी है. योग पर विशेष बल देते हुए उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे नियमित आधार पर इसे करें ताकि उनका खिसकता हुए वोट बैंक वापस आ सके. उन्होंने दावा किया, यदि कांग्रेस नेता योग करना शुरु कर दें तो पार्टी को राजयोग मिल सकता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरु एवं इंदिरा गांधी नियमित रुप से योग करते थे और उन्हें राजयोग मिला था.

रामदेव ने दावा किया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी विश्वास करते थे कि पारंपरिक योग भारतीय मौसम में रोगों का बेहतरीन उपचार है. राहुल पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा, राहुल ने योग करना शुरु किया और कुछ दिनों बाद उन्हांेने इसे बंद कर दिया. जब जब वह योग करते रहे उनके लिए सब कुछ ठीक रहा. जब उन्होंने इसे करना बंद कर दिया तो आप देख लीजिये कि उन्हें क्या हो गया. उनके लिए अच्छे दिन नहीं रह गए. उन्होंने राहुल को नियमित तौर पर योग करने की सलाह दी ताकि उनके लिए सब कुछ ठीक हो जाए. उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पीछे एक राजनीतिक एजेंडा है. रामदेव ने दावा किया, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी बेहतर नहीं थी. उन्होंने योग शुरु किया और वह पहले से बेहतर हैं. मुङो मालूम है कि वह कोई यौगिक क्रिया कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version