गुडगांव कारखाने के श्रमिक हुए हिंसक, 10 वाहनों को लगायी आग

गुडगांव : गुडगांव के सेक्टर 37 स्थित एक कपडा कारखाने के कई श्रमिक आज अपने एक साथी की मौत की अफवाह पर हिंसक हो गये और कारखाने में करीब 10 वाहनों को आग लगा दी. गुडगांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और श्रमिकों को शांत किया. सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 2:39 AM
an image

गुडगांव : गुडगांव के सेक्टर 37 स्थित एक कपडा कारखाने के कई श्रमिक आज अपने एक साथी की मौत की अफवाह पर हिंसक हो गये और कारखाने में करीब 10 वाहनों को आग लगा दी. गुडगांव के पुलिस आयुक्त नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और श्रमिकों को शांत किया. सिंह ने कहा कि पुलिस ने आठ श्रमिकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज कर लिये हैं. इन श्रमिकों की पहचान हो गई है.

उन्होंने कहा, ‘हिंसा की सूचना मिलने पर खेडकी धौला एसएचओ गुलाम मोहम्मद अपने पुलिस थाने के कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में करने का प्रयास किया. श्रमिक हिंसक हो गये थे और मौके पर पर्याप्त संख्या में कुमुक पहुंचने से पहले उन्होंने 10 वाहनों को आग लगा दी जिसमें चार और दो पहिया शामिल हैं.’

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘जानकारी के अनुसार हिंसा एक श्रमिक के मौत की अफवाह से शुरू हुई. हिंसक श्रमिकों ने इमारत के बाहर शीशे तोड दिये और कारखाना परिसर में रखे कई ज्वलनशील चीजों को आग लगाने का प्रयास किया.’

बाद में श्रमिक की पहचान पवन के तौर पर हुई जिसकी आयु करीब 30 वर्ष है. उसे कारखाने में बिजली का झटका लगा जिसके बाद यह अफवाह फैल गई कि उसकी बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. सिंह ने दावा किया कि पवन को बिजली का झटका लगा था लेकिन वह अब सुरक्षित है और खतरे से बाहर है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version