नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि उद्योग घरानों सहित नागरिकों पर विश्वास करना सुधार प्रक्रिया का मूल तत्व है और लाल फीताशाही से लाल कालीन की ओर रूख करने का यही आधार है. यहां एक पुस्तक रेड टेप टु रेड कारपेट एंड देन सम का विमोचन करते हुए मोदी ने कहा, लाल फीताशाही का उद्योग संदेह के सहारे फलता फूलता है जबकि लाल कालीन का रास्ता विश्वास पर बनता है.
संबंधित खबर
और खबरें