शिवराज सिंह चौहान पहुंचे दिल्ली, आरोपों पर साधी चुप्पी

भोपाल :‘ललितगेट’ मामले से अभी भाजपा बाहर भी नहीं निकल पायी थी कि उसके मत्थे एक और परेशानी बढ़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भाजपा की परेशानी का सबब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने हैं. शिवराज सिंह का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 7:05 AM
an image

भोपाल :‘ललितगेट’ मामले से अभी भाजपा बाहर भी नहीं निकल पायी थी कि उसके मत्थे एक और परेशानी बढ़ गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भाजपा की परेशानी का सबब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बने हैं. शिवराज सिंह का एक ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें उन्हें घूस लेने के संबंध में बातें करते बताया गया है.

इधर, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली पहुंच चुके हैं. पत्रकारों ने जब उनपर लगाए गये आरोपों के संबंध में उनसे सवाल किया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.

क्या है मामला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और एक बीजेपी नेता के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो टेप जारी हुआ है जो सोशल मीडिया पर छा गया है. इस ऑडियो में बातचीत के दौरान शिवराज बीजेपी नेता राजेश चौधरी को मंदसौर के गरोठ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का साथ देने के एवज में चुनाव के बाद उन्हें सम्मानित करने का भरोसा दिला रहे हैं हालांकि भाजपा ने इस ऑडियो में चौहान की आवाज होने से साफ इनकार कर दिया है. भाजपा ने कहा है कि चुनाव को भटकाने के लिए यह कांग्रेस की साजिश है.

क्या कहती है कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान भाजपा नेता को प्रलोभन दे रहे हैं. इससे उनका सच उजागर हो गया है. वहीं दूसरी ओर वे पोरवाल समाज का वोट मांगते दिख रहे हैं. यह दोनों ही आचार संहिता का उल्लंघन है. कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग से उनकी शिकायत जरूर करेगी. इस ऑडियो को दिग्विजय सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट में भी शेयर किया है.

27 जून को गरोठ मेंउपचुनाव

27 जून को गरोठ में विधानसभा उपचुनाव होने हैं. यहां 263 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 18 हजार 887 मतदाता अपने नए विधायक का चयन करेंगे. गुरुवार शाम को ही बाहरी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विस क्षेत्र छोड़ दिया है. गुरुवार को मंदसौर, मल्हारगढ़ और सीतामऊ तहसील के कर्मचारियों को गरोठ के लिए रवाना कर दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version