बारिश के बाद गुजरात में चार और शेर मृत मिले

अहमदाबाद : गुजरात में भारी वर्षा के बाद आज अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये गये जिसके साथ ही भारी वर्षा से मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढकर नौ हो गई है. अमरेली जिले में उप वन संरक्षक एम आर गुज्जर ने कहा, ‘वन विभाग की एक टीम को आज चार वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 10:37 PM
an image

अहमदाबाद : गुजरात में भारी वर्षा के बाद आज अमरेली जिले में चार और शेर मृत पाये गये जिसके साथ ही भारी वर्षा से मरने वाले एशियाई शेरों की संख्या बढकर नौ हो गई है. अमरेली जिले में उप वन संरक्षक एम आर गुज्जर ने कहा, ‘वन विभाग की एक टीम को आज चार वर्षीय शेरनी और शेर का शव जिले के लिलिया तहसील के इंगरोला गांव में मिला.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पांच वर्षीय एक शेर का शव लिलिया तहसील के पिपरादी गांव से भी मिला.’

उन्होंने बताया कि शेरों की मौत शेतरुंजी नदी की धारा में डूबकर हुई जो कि गिर वन्यजीव अभयारण्य के पास होकर बहती है. भावनगर के उप वन संरक्षक जी एस सिंह ने कहा, ‘एक और शेर का शव भावनगर जिले के पालीताना तहसील के पिंगली गांव में मिला.’ गुज्जर के अनुसार वन विभाग को इसके साथ ही एक कालाहिरण, दो चित्तीदार हिरण और 70 नीलगाय भी मृत मिले हैं. अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले पांच शेर मृत मिले थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version