इंदौर : मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान पर व्यापम घोटाला एक दाग की तरह है. इस घोटाले का दाग अब और भी गहरा होता जा रहा है. व्यापम घोटाले से किसी न किसी स्तर पर जुड़े 24 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में अबतक 2 लोगों की जान जा चुकी है. इन लोगों की मौत अलग- अलग तरीके से हुई, किसी ने आत्महत्या कर ली, किसी की मौत बीमारी से हुई, तो किसी की हत्या कर दी गयी. इतनी बड़ी संख्या में एक घोटाले से जुड़े लोगों की मौत के बाद अब नये सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में लगभग 2530 लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 1980 लोगों को अबतक गिरफ्तार किया जा चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें