व्यापम घोटाले के एक और आरोपी छात्र की मौत पर परिजनों ने खड़े किये सवाल, जांच की मांग
भोपाल :मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटले में आरोपी एक छात्र समीर सागर की मौत पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं. परिवार वालों ने मांग की है कि सागर के मौत की भी जांच होनी चाहिए. छात्र की मौत एमपी के महू में फरवरी महीने में मौत हो गयी थी. छात्र सुबह […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2015 10:58 AM
भोपाल :मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटले में आरोपी एक छात्र समीर सागर की मौत पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं. परिवार वालों ने मांग की है कि सागर के मौत की भी जांच होनी चाहिए. छात्र की मौत एमपी के महू में फरवरी महीने में मौत हो गयी थी. छात्र सुबह सुबह घर से टहलने के लिए बाहर निकला था लेकिन उसकी लाश पास वाले नहर के पास मली थी.